रायगढ़। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के अतिरिक्त क्लब के परमानेंट प्रोजेक्ट जल मिशन योजना के अंतर्गत वाटर कूलर लगाए जाते हैं। शहर के विभिन्न स्थानों में परमानेंट प्रोजेक्ट जल मिशन के नाम से 8 वाटर कूलर की स्थापना की गई थी। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी एवं सचिव संतोष अग्रवाल (युग) ने भी आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी शहर के तीन स्थानों में वॉटर कूलर का अनावरण शाम पांच बजे रोटे अमित अग्रवाल व रोटे मयंक केडिया द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत रोटे अमित अग्रवाल द्वारा प्रदत्त स्व. ताराचंद अग्रवाल की स्मृति में पुस्तकालय (लॉ कॉलेज के बाजू में) रायगढ़ में लगवाया गया एवं रोटे मयंक केडिया द्वारा प्रदत्त स्व.श्री गोपाल प्रसाद केडिया की स्मृति में मातृत्व एवं चाइल्ड हॉस्पिटल (मेडिकल कॉलेज के आगे) लगवाया गया है। एक कूलर लोकसेवा केंद्र (तहसील ऑफिस) में लगाया गया है।
रॉयल के कार्यों की हो रही सराहना
रोटरी रॉयल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, सचिव संतोष अग्रवाल युग व सभी सदस्यों की अभिनव पहल से इस वर्ष भी क्लब के माध्यम से अनेक जनहित कार्य किए गए हैं साथ ही समयानुसार किया जा रहा है। जिससे समाज के सभी वर्ग के लोग लाभान्वित भी हो रहे हैं। वहीं इस बार भी भीषण गर्मी को मद्देनजर रखते हुए रोटरी रायल की अमृत धारा कार्यक्रम के अन्तर्गत तीन नए स्थानों में वाटर कूलर की सौगात जनता को दिए हैं। जिससे समाज के लोग भी हर्षित हैं साथ ही रोटरी रॉयल के इस नेक कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।
इनका रहा योगदान
वॉटर कूलर स्थापना आयोजन के भव्य आयोजन को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रायल के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, सचिव रोटे संतोष अग्रवाल (युग), चार्टर अध्यक्ष डॉ मनीष बेरीवाल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे.सुशील रामदास, पास्ट प्रेसीडेंट रोटे विजय अग्रवाल, रोटे संदीप अग्रवाल (नवदुर्गा), रोटे राहुल अग्रवाल, रोटे अमित अग्रवाल, रोटे मयंक केडिया, रोटे नारायण अग्रवाल, रोटे जोगी वर्मा, रोटे पंकज गोयल, रोटे मनीष अग्रवाल (गणगौर), रोटे आशीष अरोरा, रोटे अशोक गर्ग, रोटे अंकित अग्रवाल, रोटे अजय जिंदल,रोटे मुकेश अग्रवाल,रोटे गौरव अग्रवाल, रोटे रितेश सिंघल, रोटे मनोज अग्रवाल पीडब्ल्यूडी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।