सरिया। फैक्ट्री से काम करके लौट रहे सरिया निवासी सुरेश पाणिग्राही (पिंटू) पाणिग्राही पिता स्व. परीक्षित पाणिग्राही उम्र 45 वर्ष आज शुक्रवार को दोपहर करीब 1.30 बजे ग्राम पंचधार से एक फैक्ट्री से काम करके लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में लू लगने से उसकी मौत होने की खबर प्रकाश में आई है। उनके करीबी परिजन पवित्र मोहन पाणिग्राही में बताया कि – लू लगने से सुरेश पाणिग्राही की मौत हुई है। वह पंचधार के एक फैक्ट्री से काम करके पैदल अपने घर सरिया लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में उसकी सडक़ किनारे लाश मिली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घटना स्थल से शव को घर लाया तत्पश्चात् अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। भीषण गर्मी के कारण सरिया क्षेत्र में लू लगने से एक और महिला की मौत होने की खबर सामने आई है। नपं सरिया के वार्ड क्रमांक 3 निवासी सुपकेशी चौहान पति ध्रुव चौहान उम्र 55 वर्ष बुधवार को शाम 5 बजे खेत से कार्य करके लौट रही थी। इसी दौरान घर में जैसे ही पहुंची और नाश्ता पानी करने के बाद ऐसे सो गई की और वह उठ नहीं पाई । परिजनों ने बताया की लू लगने से मौत हो गई। मृतक सुपकेशी चौहान के भाई हेमंत चौहान ने बताया कि – मेरी बड़ी बहन प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी खेत गई थी और वहां से लौटने पर कुछ देर बाद घर में उसकी मृत्यु हो गई।
सरिया में लू लगने से दो लोगों की मौत

By
lochan Gupta
