सारंगढ़। दिनांक 31 मई 2024 को छ.ग.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमि. के प्रबंध संचालक के.डी. कुंजाम द्वारा राज्य के 33 जिलों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों में जिलों द्वारा की जा रहीं राशन सामग्री भण्डारण की समीक्षा विडियो कान्फ्रेसिंग के द्वारा की गई थी जिसमें उनके द्वारा पूरे राज्य में सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिलें को द्वितीय स्थान पर राशन सामग्री भण्डारण कराने पर सराहना की गई एवं उनके द्वारा राज्य के अन्य जिलों को इसी जिलें की भांति राशन भण्डारण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। विदित हो कि – जिला कलेक्टर श्री धर्मेश साहू द्वारा प्रति सप्ताह समय-सीमा की आयोजित बैठक में जिलें के राशन दुकानों में राशन भण्डारण की समीक्षा करते हुए उधारी राशि समय पर जमा कराये जाने हेतु जिला खाद्य अधिकारी श्री चित्रकांत धु्र्व को निर्देश दिये, जिसके कारण जिलें के लगभग सभी राशन दुकानों से समय पर उधारी राशि प्राप्त हो जाती है जिससे समय पर राशन भंडारण की कार्यवाही में विलंब की स्थिति निर्मित नहीं होती। जिलाध्यक्ष धर्मेश साहू के मार्गदर्शन में इस जिलें द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन भण्डारण का कार्य सुचारू रूप से संपादित हो रहा रहै। दिनांक 01 जून 2024 को श्री सूर्यकांत शुक्ला, जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा जिला कार्यालय में समस्त डिपो इंचार्ज, तकनीकी स्टॉफ, शाखा प्रबंधक, परिवहनकर्ता एवं इन सभी के अधिनस्थ कार्यरत सहयोगियों की बैठक आयोजित की गई थी ।
जिसमें इन सभी को राशन भण्डारण कार्य में सहयोग हेतु किये गये कार्यो की सराहना करते हुए यथाशक्ति शील्ड एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया गया एवं इन सभी को निर्देशित किया गया कि – वर्तमान आबंटन माह जून 2024 की भांति आगामी आबंटन माह जुलाई 2024 तथा आने वाले सभी माहों में राशन भण्डारण के कार्य को प्राथमिकता में रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित समय- सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश एवं धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्त की गई।