बरमकेला। बरमकेला अंचल के ग्राम बेंगची में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है चतुर्थ दिवस पर शिव पार्वती जी के विवाह की कथा का रसपान सुनने को मिला एवं झांकी के माध्यम से शिव पार्वती विवाह देखने एवं सुन कर शिव भक्त गण भाव विभोर हो गए शिव जी का बारात बड़े धूमधाम से निकाला गया आज के आधुनिक वाद्ययंत्र के साथ (डीजे) फटाका फोड कर शिव जी रथ गाड़ी में विराज मान हो कर बारात निकाला गया शिव पार्वती विवाह विधि विधान से होने के पश्चात् शिव एवं पार्वती जी को रथ गाड़ी एवं डीजे फटाके के साथ नगर भ्रमण कराया गया छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गाना नाचे दुलादूल के गाना में सभी शिव भक्त झुमते नजर आएं लगभग पंद्रह सौ शिव भक्तों ने शिव पार्वती विवाह के साक्षी बने इस मौके पर मनोहर पटेल भाजपा मंडल अध्यक्ष बरमकेला,अजय जवाहर नायक जिला पंचायत सदस्य,जिला उपाध्यक्ष पुनीत राम चौहान, महामंत्री राजकिशोर पटेल, महामंत्री अरविन्द पटेल, अजा मोर्चा उपाध्यक्ष उग्रसेन चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष जयकिशन पटेल,अजा मोर्चा अध्यक्ष संजय चौहान, वरिष्ठ नेता विजय लाल पटेल एवं सैकड़ों कार्यकर्ता शिव भक्त उपस्थित रहे।