रायगढ़। बुधवार की सुबह एक महिला अपने बच्चे को उपचार कराकर पैदल ही अपने घर लौट रही थी, इस दौरान तेज गति से आ रहा एक बोलेरो के चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे उसका बच्चा तो बच गया लेकिन महिला को गंभीर चोट लगने से उपचार के दौरान मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम औराईमुड़ा निवासी चमेली साहू पति रमेश साहू (33 वर्ष) के बच्चे की तबीयत खराब थी, जिससे बुधवार की सुबह करीब 9 बजे उसे उपचार कराने के लिए दूसरे गांव में स्थिति क्लिीनक गई थी, जहां से उपचार कराकर दोनों पैदल ही वापस लौट रहे थे। इस दौरान मुख्य सडक़ पर पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी-12 एजी1576 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए महिला को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे उसका बच्चा तो बच गया, लेकिन महिला को गंभीर चोट लगने के कारण जख्मी हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना पुलिस को देते हुए महिला को उपचार के लिए घरघोड़ा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बोलेरो की ठोकर से घायल महिला ने दम तोड़ा
