जशपुर। यूथ एंड इको क्लब के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के प्रत्येक विकासखंडों से 5 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार भटनागर के द्वारा किया गया , उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थियों को विद्यालय स्तर पर यूथ एंड इको क्लब की विभिन्न गतिब्धियों को सफलता पूर्वक संचालित करने का निर्देश दिया। राज्य कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के निर्देशानुसार साप्ताहिक अलग अलग गतिविधियों के द्वारा समाज में जागरूकता लाने के उदेस्य से विद्यालय स्तर पर क्लब का गठन किया गया है। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक नित्यानंद यादव एवं नरेंद्र यादव के द्वारा द्वारा पोषण वाटिका, जल संवर्धन विषय पर गंभीर एवं विस्तृत चर्चा की गई। प्रथम फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने भी बदलते पर्यावरण विषय पर अपनी बात रखी।सहायक जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सिन्हा ने यूथ एंड इको क्लब में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को पद दायित्व देते हुए उनको सतत कार्ययोजना बनाकर निरीक्षण करने पर जोर दिया, उन्होंने बियार्थयों के द्वारा समाज में महत्वपूर्ण बदलाव कैसे लाया जा सकता है इस बिंदु पर उपस्थित सभी अध्यापकों का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सहायक जिला कार्य कोक्रम समन्वयक सेतराम पटेल ने भी यूथ एंड इको क्लब के तहत वर्षभर चलने सभी गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने पर बल दिया। राज्य कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए संदर्शिका में उल्लेखित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा का आयोजन विकासखंड स्तर पर भी कराने का निर्देश दिया गया तादुपरांत आगामी प्रशिक्षण का शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
यूथ एण्ड इको क्लब के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण संपन्न
By
lochan Gupta