बरमकेला। तृतीय दिवस की कथा को आगे बढ़ाते हुए कथा व्यास पर विराजे देवी जी ने कहा कि पार्थवी शिव लिंग निर्माण को विस्तार से बताते हुए अत्रिश्वर महादेव जी का वर्णन करते हुए ब्रह्म विष्णु में प्रतिस्पर्धा और शिव जी के दिव्य स्तंभ स्वरूप एवं नारद के अभियान को भंग कथा एवं शिव जी के कृपा हुआ आगे बढ़ाते हुए देवी जी ने छत्तीसगढ़ के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ीया सबले बढिय़ा छत्तीसगढ़ की हर घर में चाहे गरीब हो या अमीर शिव जी और तुलसी जी की पुजा होती है और हर घर या द्वार में शिवलिंग स्थापना और तुलसी जी का चंवरा रहता है आगे यह भी कहा कि प्रायह हर गांव में जगन्नाथ प्रभु जी का मंदिर रहता है शिव भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए देवी जी ने आगे कहा कि ग्राम बेंगची शिव मय हो गया है श्री राम युवा समिति और समस्त ग्रामवासियों की प्रसंशा करते हुए सभी को अपने मधुर संगीत से ओतप्रोत करते हुए तृतीया दिवस की कथा को विराम दिया गया कथा सुनने आसपास एवं दुर दराज से हजारों शिव भक्त आ रहे हैं तृतीया दिवस की कथा सुनने अ_ारहगढ फूल माली समाज के सभापति श्री परसराम पटेल जी की गरिमामई उपस्थिति रहा आपको बता दें कि अ_ारहगढ फूल माली समाज के सभापति श्री परसराम पटेल जी शिव भक्त हैं।
ग्राम बेंगची शिव मय हो गया है : देवी राधे प्रिया जी

By
lochan Gupta
