रायगढ़। ई वे बिल पर पचास हजार रूपए की छूट समाप्त किए जाते ही विपक्ष हमलावर हो गया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा व्यापारी विरोधी भाजपा व्यापार को कठिन करती जा रही है। कल उमेश पटेल ने भी ई वे बिल में छूट को समाप्त किए जाने से छोटे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करने का बयान दिया। जी एस टी विभाग रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के पास है और विधान सभा में पहले दिन से ओपी ने बयान दिया जी एस टी के लिए ट्रेकिंग सिस्टम लाया जायेगा जिससे कर संग्रहण बढ़ेगा और ईमानदार व्यापार को प्रोत्साहन मिलेगा इसका सुखद परिणाम देखने मिला कांग्रेस सरकार की तुलना में पहले महीने 493 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई यह वृद्धि पूरे देश में सबसे अधिक है इस उपलब्धि पर गर्व करने की बजाय विपक्ष द्वारा निशाना साधे जाने पर ओपी ने भूपेश बघेल के ट्वीट को शेयर करते हुए पूछा भूपेश जी आपने पांच साल जी एस टी विभाग कैसे चलाया इसे पूरा प्रदेश जानता है। खनिज में ऑन लाइन सिस्टम खत्म कर 25 रूपए प्रति टन की अवैध वसूली के मामले में सरकार के दामन में छींटे पड़े और कई अधिकारी जेल में है वही आपके कार्यकाल के दो जीएस टी कमिश्नर समीर बिश्नोई और रानू साहू जेल में है। क्या आपको इस विषय पर बोलने का नैतिक हक बनता है। भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार का असर सरकारी खजाने पर पड़ा है। सरकार के इस कदम मे बोगस बिलिंग करने वालो का माफिया राज खत्म होगा ईमानदार कर दाताओं को प्रोत्साहन मिलेगा। टी टी की जांच से हमेशा बगैर टिकट वालो को दिक्कत होती है टिकट वाले कभी हलाकन नही होते। जीएसटी को लेकर सत्ता विपक्ष की बयान बाजी जोरो पर है और आम जनता सब समझ रही है कि सुधार हेतु उठाए जा रहे कदमों से आम जनता को लाभ मिलेगा