रायगढ़। छत्तीसगढ़ सहित रायगढ़ जिले में लगातार भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। वहीं आगामी कुछ दिनों तक ये सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में गर्मी से राहत मिलने का कोई खास आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बीते दिन भी प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस बीच रायगढ़ में बुधवार को पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सबसे गर्म मुंगेली शहर रहा हैं जहां का तापमान 47.3 डिग्री सेल्सियस ता पहुंच गया हैं। जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में भीषण गर्मी का आसार रहा हैं। जिसके चलते राजधानी रायपुर सहित समेत कई शहरों का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया हैं। इस बीच बुधवार को प्रदेश में मुंगेली शहर सबसे गर्म रहा, इसके साथ बिलासपुर संभाग का पारा 46.4 डिग्री और महासमुंद का तापमान 46.7 सेल्सियस तक रिकॉर्ड किए गए हैं। बतादें इस दौरान कुछ जिलों में लू भी चल रही थी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में आज के मौसम ने भी कोई खास बदलाव नहीं होगा। लोगों को आज भी भीषण गर्मी के दौर का सामना करना हैं। ऐसे में आज भी प्रदेश के कई शहरों में 45 तापमान डिग्री के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही हैं। हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों के बाद में हल्की बारिश होने के आसार जताएं हैं. इस बीच तापमान में कम से कम 1 से 2 डिग्री तक की ही बढ़ोतरी होगी। सूत्रों में मुताबिक आज राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर संभाग बलौदाबाजार, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, दुर्ग, जीपीएम, साथ ही जांजगीर-चांपा, केसीजी, कबीरधाम, कोरबा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, महासमुंद, मुंगेली,राजनांदगांव और रायगढ़ जिले के कई स्थानों पर लू चलने की संभावना जताई जा रही है। जानकारी दी गई है कि प्रदेश में 16 जून तक मानसून पहुंचने के आसार हैं।