रायगढ़। बिजली विभाग के द्वारा हर साल गर्मी आने से पहले मेंटनेंस के नाम पर घंटो समय के लिए बिजली कटौती की जाती है। ताकि गर्मी के दिनों में लोगों को परेशानियां नहीं झेलनी पड़े, लेकिन इस भीषण गर्मी में हर दिन घंटो समय के लिए बिजली गुल होने से बिजली विभाग का मेंटनेंस मात्र दिखावे का ही साबित होने लगा है।
जोन टू में बिजली गुल की सबसे अधिक समस्या देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से देखा जाए तो हर दिन बिजली गुल हो रही है। बिना हवा, आंधी के बिजली की कटौती करने से अब लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश पनपते जा रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग घरों में दुबके रहने की ज्यादा कोशिश कर रहे हैं, पर विद्युत विभाग बिजली कटौती कर जले में नमक छिडक़ने जैसा काम करने में लगा हुआ है।
देर रात में बिजली बंद
जोन टू में बिजली गुल की समस्या अधिक है। कभी भी इस क्षेत्र में बिजली बंद कर दिया जाता है। बीती रात लगभग बारह बजे भी काफी देर के लिए जोन टू के कुछ क्षेत्र में बिजली बंद देखा गया। बिजली बंद हो जाने से लोग व्याकुल हो रहे हंै और मन ही मन विभाग को कोसते नजर आ रहे हैं।
किस काम का मेंटनेंस
लोगों का यह भी मानना है कि जब गर्मी पूर्व मेंटनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जाती है, तो इस तरह हर दिन बिजली गुल होना, विभाग की नाकमियों को दर्शाता है। मेंटनेंस के नाम पर विभाग के अधिकारी अपना स्वार्थ सिद्ध करने में ही लगे हुए हैं।
हो सकता है आंदोलन
लगातार बिजली गुल की समस्या बनी हुई है और अब यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बिजली विभाग के खिलाफ लोगों का जमकर आक्रोश देखने मिलेगा। इसके अलावा लोग विभाग की लापरवाही के खिलाफ आंदोलन भी कर सकते हैं। गौरतलब रहे कि शहरी क्षेत्र में लगातार विद्युत समस्या को लेकर पिछले दिनों कांगे्रस ने बिजली दफ्तर में ज्ञापन सौंपते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
जोन टू में बिजली गुल से लोग परेशान
45 डिग्री तापमान में लोगों की बढ़ी समस्या
