धरमजयगढ़ृ। शासन के निर्देशानुसार प्रायमरी, मिडिल तथा हाई स्कूल के बच्चों के बौध्दिक व रचनात्मक विकास हेतु विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कवायद के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्कूली बच्चे मनोरंजक खेल व अन्य गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। शालाओं में आयोजित मानसिक एवं शारीरिक विकास में सहायक इन कार्यक्रमों से स्कूली बच्चे विभिन्न कलाओं की बारीकियां सीख रहे हैं। समर कैंप में विद्यार्थी शिक्षा के साथ अन्य रंगोली, मेहंदी जैसे क्रिएटिव आर्ट्स का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। इस तारतम्य में 29 मई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय हाटी समर कैंप में आज रंगोली प्रतियोगिता पेंटिंग और चित्रकला का आयोजन किया गया। धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले हाटी आत्मानंद स्कूल में आयोजित समर कैंप के संबंध में प्राचार्य एस आर सिदार ने बताया कि जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि 20 से 30 मई तक कार्यक्रम का शेड्यूल तय किया गया है। हाटी के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी माध्यम स्कूल में सुबह 7 बजे से साढ़े 9 बजे तक समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। प्रिंसिपल एस आर सिदार ने कहा कि शिक्षा के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का बौध्दिक मानसिक एवं शारीरिक विकास इस कवायद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि कक्षा 3 से 10 वीं क्लास के विद्यार्थी समर कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। जो योगाभ्यास, पेंटिंग, रंगोली, मेहंदी जैसे रचनात्मक कलाओं में पारंगत होने की ओर अग्रसर हो रहे हैं।