लैलूगां। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झगरपुर में आज 29 मई को समर कैंप के अंतर्गत संगीत शिक्षा का विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय श्री सिदार, शैक्षिक समन्वयक श्री बंजारे जी, वरिष्ठ व्याख्याता श्री भारद्वाज जी, आस-पास के संगीत के जानकार श्री श्याम लाल यादव एवं उनकी टीम, श्री रूप सिंह राठिया तथा उनके तबला वादक श्री निषाद जी एवं पालक व गणमान्य सज्जन वृंद के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
तत्पश्चात कुमारी मोहरमती कक्षा दसवीं, सीता तिर्की एवं विनिता नाग कक्षा नवमीं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। तदोपरांत श्री भारद्वाज ( संगीत विशारद-गायन) जी द्वारा स्वर ज्ञान, राग -रागिनी तथ थाट की विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के साथ संगीत क्या है? इसकी शिक्षा कैसी प्राप्त की जाती है? इसके क्या महत्व है? एवं कैरियर निर्माण में इसका क्या योगदान है? आदि पर भारद्वाज ने बच्चों को विस्तार पूर्वक ज्ञान प्रदान कराये। पी एन बंजारे (संगीत विशारद -तबला) जी द्वारा तबला पर आधारित विभिन्न तालों ( ठेका) पर बच्चों को ज्ञानार्जन कराने का कार्य किया गया।
इसके बाद बच्चों के मनोरंजन वास्ते उपस्थित संगीत कलाकारों द्वारा प्रेरणा गीत, छत्तीसगढ़ी एवं हिन्दी भजन गाकर सुनाया गया। अंत में श्री भारद्वाज जी द्वारा प्रेरणा गीत इतनी शक्ति हमें देना दाता…की प्रस्तुति कर समर कैंप की सभा को मनोरंजक बनाया गया। सभा का समापन श्री भारद्वाज जी द्वारा उपस्थित कलाकारों, पालकों व गणमान्य व्यक्तियों तथा टी वी संवाददाता श्री सतीश चौहान की गरिमा मय उपस्थिति के लिए आभार प्रकटीकरण के साथ किया गया।