खरसिया। गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर युवाओं को प्रतिभाशाली और विकसित करने हेतु पांच दिवसीय जिला स्तरीय व्यक्तित्व निर्माण युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 जून से 5 जून तक आयोजित किया जा रहा है। गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया के सचिव राकेश अग्रवाल गायत्री एवं मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी सुरेश कबुलपुरिया ने बताया कि आज के समय में घर-घर में कलह, अशांति से बचने के लिए बच्चों को संस्कारवान होना बहुत जरूरी हो गया है, इस उद्देश्य से अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर पूरे विश्व में दिव्य युवा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगा। शिविर के माध्यम से 16 से 40 वर्ष तक के युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें जीवन में सफल कैसे हो, आत्मबल संपन्न कैसे बनें, कैरियर कैसे चुनें, बुद्धि तीव्र कैसे हो सहित शरीर बल, बुद्धि बल एवं आत्मबल के उत्थान की पूरी शिक्षा एवं नारी जागरण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया जायेगा।
एक जून से व्यक्तित्व निर्माण प्रशिक्षण शिविर
By
lochan Gupta