धरमजयगढ़। जिले में बढ़ती जा रही भीषण गर्मी के बीच वाहनों में यकायक आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में लक्जरी कार में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक दिव्यांग शिक्षक की मौत का वाकया भी हुआ। वहीं, कुछ दिनों पहले ही धरमजयगढ़ नगर क्षेत्र में खड़ी गाड़ी में आग लगने की घटना घटी थी। इस कड़ी में मंगलवार की शाम सवारियों से भरी एक चलती ऑटो रिक्शा में आग लग गई और वाहन जलने लगा। गनीमत रही कि इस गाड़ी में बैठे यात्रियों और वाहन चालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हालांकि इस हादसे में वाहन बुरी तरह जल गई है। इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक चलती खरसिया से सावरी लेकर आते समय छाल क्षेत्र के खेदापाली गांव के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार शाम के समय खरसिया से पैसेंजर लेकर छाल की ओर उक्त टेम्पो वाहन आ रही थी। बताया जा रहा है कि तेज तापमान के बीच बदहाल सडक़ के कारण वाहन का बैटरी कनेक्शन लूज हो गया। जिस कारण देखते ही देखते गाड़ी का पिछला हिस्सा पूरी तरह आग की लपटों से घिर गया। वहीं, चालक व पैसेंजर की सूझ बूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।