सारंगढ़। जिला प्रशासन खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न खेलों के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का श्री गणेश जिला कलेक्टर के द्वारा किया गया था। जिसमें फुटबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, एथलेटिक्स,कराटे, वॉलीबॉल जैसे खेलों का प्रशिक्षण कोच और पीटीआई के द्वारा 21 दिनों तक निरंतर जारी है। जिसमें सारंगढ़ बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम क्लब हाउस में कोच डेंन जांगड़े बैंगलोर व वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा नन्हे बच्चों से लेकर अंदर-19 के खिलाडिय़ों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दरमियान नन्हे खिलाडिय़ों की भीड़, उनमें सीखने की ललक इस प्रशिक्षण शिविर की सफलता को बयां कर रही है।
कोच डेंन जांगड़े ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में उम्मीद से अधिक बच्चे खिलाड़ी और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रतिदिन प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। छुट्टी में बच्चों के लिए यह एक अनुकरणीय पहल है। वरिष्ठ खिलाड़ी व सहायक प्रशिक्षक के रूप में गोल्डी नायक खेल संघ अध्यक्ष ने कहा प्रशासन की पहल खेल के क्षेत्र में निरंतर होनी चाहिए जिले के लिए यह पहला मौका है। इस से बच्चों को सीखने का मौका तो मिलता है और वह खेल के प्रति मोटिवेट होते हैं साथ ही बच्चों में खेल भावना का विकास होता है। आपस में मैच खेलने अभ्यास करना एक अलग बात है लेकिन एक प्रशिक्षक के साथ प्रशिक्षण लेना अपने खेल स्तर को सुधार करता है। वरिष्ठ खिलाड़ी मोहम्मद खलील ने कहा कि- जिला कलेक्टर धर्मेश साहू जी के द्वारा खिलाड़ी बच्चों को सीखने का सुअवसर मिला है। बैडमिंटन के खिलाड़ी जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा और एसडीएम वासु जैन निरंतर अभ्यासरत है इन्हें देख कर प्रशिक्षण में आ रहे खिलाड़ी बच्चे भी मोटिवेट हो रहे हैं।
विदित हो कि सारंगढ़ में बैडमिंटन का स्तर उत्कृष्ट है। खेल व युवा कल्याण विभाग के प्रभारी कौशल ठेठवार जी ने कहा कि जिस उद्देश्य से समर कैंप प्रारंभ किया गया था उससे ज्यादा इस कैंप को प्राथमिकता मिल रही है और बच्चे खुद-ब-खुद जुड़ रहे हैं। जिले के लिए पहला अवसर है अगले साल से इसे और ज्यादा प्रचार प्रसार कर वृहद रूप से आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में 5-6 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति सबसे ज्यादा मन को प्रसन्न कर रही है। प्रशिक्षण शिविर में खेल प्रशिक्षकों के साथ पालकों ने भी ध्यान दिया है। आशा है इस शिविर के माध्यम से बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास भी अच्छे से होगा।
समर कैंप में बैडमिंटन खिलाडी ले रहे ट्रेनिंग
