रायगढ़। शादी समारोह में शामिल होने जा रही एक महिला को बाइक चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया था। जिसका उपचार के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्रा निवासी सुकनी बिरहोर पति करमसाय बिरहोर (32 वर्ष) विगत 25 मई को अपने परिचित युवक के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बगुडेगा जा रही थी। इस दौरान रात करीब 11 बजे दोनों गांव पहुंचने वाले ही थे कि इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे सुकनी बिरहोर घायल हो गई। जिससे महिला को घरघोड़ा अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। इस दौरान रविवार शाम करीब 7 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में सोमवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
बाइक की ठोकर से घायल महिला की मौत

By
lochan Gupta
