रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्यालय में पिछले लंबे समय से बाईक चोर गिरोह के द्वारा शहर के अलग-अलग जगहों से लगातार बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर से शहर दो अलग-अलग जगहों से बाईक चोरी की घटना सामने आई है। सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुराना सदर बाजार निवासी विशाल अग्रवाल उम्र 35 वर्ष ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका स्वयं का मेडिकल एजेन्सी है 25 मई की रात्रि वह अपनी मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्रमांक सीजी 13 एक्स 4287 को अपने घर के बाहर प्रतिदिन के भांति गली में रात करीब 10 बजे खड़ा किया था। 26 मई की सुबह 10 बजे जब मैं ड्यूटी जाने के लिए निकला तो देखा कि उसकी मोटर सायकल जहां पर खड़ी किया था वहां नहीं था। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल नही मिला। रात में अज्ञात चोरों के द्वारा उसकी मोटर सायकल की चोरी कर ली गई। जिसके बाद पीडि़त विशाल अग्रवाल ने थाने में मोटर सायकल चोरी चले जाने की रिपोर्ट लिखाई है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की दूसरी घटना में कालिंदी कुज निवासी अजय कुमार ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पीजीसीआईएल पावर प्लांट पटेलपाली रायगढ में ईलेक्ट्रीकल का काम करता है। रविवार की दोपहर वह सब्जी खरीदने इतवारी बाजार गया था इस दौरान उसने अपनी मोटर सायकल को इतवारी बाजार मैदान में पेड के नीचे खडा कर हैंण्डल लाक करने के बाद सब्जी खरीदने बाजार अंदर चला गया। जहां से सब्जी खरीदने के बाद जब शाम करीबन 05 बजे जहां मोटर सायकल खड़ी किया था वहां पहुंचा तो देखा कि उक्त स्थान से उसकी मोटर सायकल गायब थी। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका मोटर सायकल का कहीं पता नही चला। जिसके बाद उसने सिटी कोतवाली थाने में उक्ताशय की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बहरहाल सिटी कोतवाली दोनों मामलों में अज्ञात बाईक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।