रायगढ़। दूसरे गांव से रोजी-मजदूरी कर घर लौट रहे ग्रामीण की बाइक अनियंत्रित होकर गिरने से गंभीर चोट लग गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम अमेरी-देवगांव निवासी संतोष चौहान पिता रोहित चौहान (31 वर्ष) रोजी-मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में विगत 20 मई को सुबह अपनी बाइक से उसने सुखापाली काम करने के लिए गया था। इस दौरान वहां काम खत्म होने के बाद रात करीब 8 बजे अपने गांव अमेरी लौट रहा था, इस दौरान अभी देवगांव के पास पहुंचा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ में गिर गई, जिससे उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई थी।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे पहले बरमकेला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल लगाया गया, लेकिन यहां भी उसकी स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया, जिससे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कर उपचार चल रहा था। जहां शनिवार शाम को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जिससे रविवार को अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। ऐसे में अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
बाइक से गिरकर घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत
