रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश के परिपालन में संकुल चांदमारी में समर कैम्प का पंचम दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन 25 मई को संकुल प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल के प्रभावी मार्गदर्शन में शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार किया गया।
गतिविधियों में लिए भाग
समर कैम्प में प्रतिदिन की भांति टेबल रीडिंग 1 से 20 तक,वर्ग, वर्गमूल,घन एवं घनमूल के बारे में विस्तार से बताते हुए बच्चों से मानसिक एवं तार्किक योग्यता के प्रश्न किए गए। रचनात्मक कौशल का विकास, बच्चों की कला को निखारने हेतु चिकित्सा, रंगोली गतिविधियां करवाई गई जिसमें बच्चों ने उत्साहित होकर सामाजिक संदेश से ओत-प्रोत ड्राईंग एवं रंगोली बनाई।
कैरियर मार्गदर्शन में जानें अनेक टिप्स
शाला स्तर पर बच्चों हेतु कैरियर मार्गदर्शन का भी संक्षिप्त कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर स्वरूचि अनुरूप कैरियर बनाने हेतु क्या,क्यों एवं कैसे करें, महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए गए। तत्पश्चात् भविष्य निर्माण हेतु जिला -स्तरीय कैरियर काउंसलिंग ‘उत्कर्ष-भविष्य की उड़ान’ कार्यक्रम में हाईस्कूल के बच्चे नगरपालिक आडिटोरियम पंजीरी प्लांट में शामिल हुए और जिलाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित विविध विषय विशेषज्ञों द्वारा दिए गए टिप्स से लाभान्वित हुए।
इन्होंने दी आयोजन को भव्यता
समर कैम्प को रोचक एवं सफल बनाने हेतु प्रतिदिन समीक्षा राजेश डनसेना प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल केवड़ाबाड़ी व डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा की जा रही है। समर कैम्प में स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।आज के समर कैम्प का नेतृत्व अनिल कुमार मोदी एवं स्टाफ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केवड़ाबाड़ी द्वारा किया गया।वहीं यह समर कैम्प जिला प्रशासन की अभिनव पहल है। आज के समर कैम्प में तीन पालक,19 शिक्षक और 37 बच्चे शामिल होकर आयोजन को दिए भव्यता