रायगढ़। बीती रात दो बाइक की आमने-सामने जोर टक्कर होने से दोनों बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिससे उपचार के दौरान एक की मौत हो गई तो वहीं दो लोगों का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर बड़े निवासी कृष्णालाल पटेल पिता हरिशंकर पटेल (36 वर्ष) लात नाला चौक पर ठेला में नाश्ता बेचकर परिवार का पालन पोषण करता था। ऐसे में कृष्णा पटेल गुरुवार को भी सुबह ठेला संचालन के लिए आया था, इस दौरान रात करीब 8 बजे ठेला बंद करने के बाद चंद्रपुर के पास स्थित पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराने के लिए अपनी बाइक से गया था, जहां से वापस आने के दौरान जैसे ही लात नाला चौक के पास पहुंचा तो सामने से एक बाइक में दो लोग सवार होकर चंद्रपुर की ओर आ रहे थे। इस दौरान इन दोनों की बाइक आमने-सामने टकरा गई। जिससे दोनों बाइक में सवार तीन लोग सडक़ में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं घटना होने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए चंद्रपुर अस्पताल पहुंचाते हुए घटना की सूचना इनके परिजनों को दिया, जिससे परिजनों के आने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर तीनों को तत्काल रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे रात करीब 10 बजे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार चल ही रहा था कि कृष्णा लाल पटेल के सिर व शरीर के अन्य जगह गंभीर चोट लगने के कारण देर रात मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार दोनों युवकों का उपचार जारी है। वहीं शुक्रवार को सुबह अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संंबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सामने वाली बाइक की गति काफी तेज होने के कारण टक्कर होने से कृष्णा पटेल की बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसके चलते इसके सिर में गंभीर चोट आने से मौत हुई है। वहीं इसके मौत होने से परिवार पर बड़ा संकट आ गया है, क्योंकि कृष्णा ही अकेला कमाने वाला था। जो ठेला में नाश्ता बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था।