रायगढ़। गुरुवार को शहर के एक युवक ने पहले परिजनों से विवाद किया फिर अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर चौक निवासी पंकज कुमार सिंह पिता नेपाल सिंह (24 वर्ष) शराब पीने का आदी था। ऐसे में गुरुवार को दोपहर में शराब के नशे में घर पहुंचाा और अपनी मां से पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा। जिससे उसके बहनों द्वारा काफी समझाइश के बाद शांत तो हुआ लेकिन उसके मन में काफी गुस्सा था। ऐसे में शाम करीब चार बजे जब घर के लोग बाहर निकले तो उसने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा लिया। ऐसे में कुछ ही देर बाद जब परिजन घर पहुुंचे तो उसे जगाने के लिए दरवाजा खटखटा तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, जिससे खिडक़ी से देखे तो वह फांसी पर लटका था। जिससे उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और डायल 112 को सूचना दिया, जिससे पुलिस टीम ने दरवाजा तोडकऱ उसे फांसी से नीचे उतरकर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान
