जशपुरनगर। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय में विगत दिवस 24 मई 2024 से प्रारंभ हो गया है। जिसमें फुटबॉल, तैराकी, बैडमिंटन और ताइक्वांडो खेलों का प्रारंभ किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में सब-जूनियर, जूनियर बालक, बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेमलाल सिदार के द्वारा रणजीता स्टेडियम जशपुर में किया गया और उनके द्वारा सभी खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आग्रह किया गया। इस दौरार उदघाटन कार्यक्रम में जिले के क्रीड़ा अधिकारी, कोच-प्रशिक्षक, व्यायाम शिक्षक, अधीक्षक, पी.टी.आई. सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर में 21 दिवसीय 24 मई से 14 जून 2024 तक प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक एवं सायं काल 4.00 से 5.00 बजे तक कराया जाएगा। रणजीता स्टेडियम में फुटबॉल, तरण ताल में तैराक खेल, बैमिंटन हॉल में बैडमिंटन एवं इंडोर हॉल जशपुर में ताइक्वांडो खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
By
lochan Gupta