बिलाईगढ़। जपं के अंतर्गत ग्राम पंचायत धौराभाटा (सु) में डीएफफंड से स्वीकृत पीडीएस भवन राशि आहरण के पांच माह के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। उक्त शासकीय राशि को सरपंच के द्वारा निजी उपयोग में किया जा रहा है जो कि – क्षेत्र में चर्चा के विषय बना हुआ है। जपं बिलाईगढ़ के ग्रापं धौराभाटा (सु) में वर्ष 2023 – 24 में डीएफ फंड से पीडीएस भवन निर्माण के लिए लगभग बीस लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ है। इसमें लेआउट के बाद लगभग आठ लाख रुपए की राशि सरपंच एवं सचिव के द्वारा आहरित कर लिया गया है व राशि आहरण के पांच माह बाद भी निर्माण सामग्री गिराना तो दूर की बात, निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है। प्रस्तावित स्थल में आधा अधूरा नींव खोदकर छोड़ दिया गया है।
इस कारनामे में कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत के साथ ही साथ ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारियों की भी भूमिका संदेह के दायरे में है। क्योंकि जानकारो के मुताबिक लेखा नियम के तहत ? दस हजार रुपए से अधिक शासकीय नगद राशि स्वयं के पास रखने का प्रावधान नहीं है।उसके बावजूद इतने अधिक राशि आठ लाख रुपए की राशि पांच माह से स्वयं के पास रखते हुए अपने निजी उपयोग में किया जाना वित्तीय अनियमितता को प्रदर्शित करता है। उक्त पं. में सरपंच के प्रतिनिधि उनके पति संपत भोई के द्वारा कार्य देखा जाता है जो कि – पं सचिव है तथा दो-तीन पंचायत के प्रभार में भी है।
इस संबंध में ग्रापं धौराभाटा के पंचायत सचिव टीकाराम श्रीवास से संपर्क करने पर बताया कि पीडीएस भवन निर्माण के लिए लेआउट के बाद मेरे द्वारा लगभग आठ लाख रुपए की राशि आहरण कर सरपंच को दे दिया गया है तथा मेरे बार-बार बोलने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा रहा है। जपं बिलाईगढ़ के सीईओ प्रतीक प्रधान से संपर्क करने पर बताया कि मेरे संज्ञान में आ गया है इसमें इंजीनियर, कार्य एजेंसी सरपंच, सचिव को नोटिस जारी कर आगे की कार्यवाही नियमानुसार किया जाएगा।