रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को गुरुवार को किर्गिस्तान में फंसी छत्तीसगढ़ की छात्रा ने उससे संपर्क कर वहां फंसे सभी विद्यार्थियों का हाल चाल जानने के लिए एक वीडियो के माध्यम से धन्यवाद किया है। सीएम साय ने छात्रा के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर शेयर किया है। सीएम साय ने छात्रा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, कि मैंने अपना कर्तव्य निभाया। भारत सरकार किर्गिस्तान सरकार के साथ सतत संपर्क में है। बच्चों के हितों की सुरक्षा ही हमारा ध्येय है।
सीएम साय को किर्गिस्तान में फंसी छात्रा ने वीडियो जारी कर किया धन्यवाद

By
lochan Gupta
