रायगढ़। मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव होने से कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण तापमान में तो कुछ खास गिरावट नहीं आ रही है, लेकिन उमस काफी बढ़ गया है। जिसके चलते न तो दिन में ही राहत मिल रही है और न ही रात में, जिससे इसका असर लोगों के सेहत पर भी दिखाई देने लाग है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव होने के कारण सुबह के समय निकल रही चिलचिलाती धूप के कारण दोपहर बाद तक लोग बेहाल नजर आ रहे हैं, वहीं शाम को हल्की बादल आने के बाद मौसम में काफी उमस भर जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को तेज धूप के बीच अधिकतम तापमान में कुछ खास इजाफा नहीं था, जिससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक पहुुंचा था, लेकिन उमस होने के कारण 42 डिग्री तापमान का अहसास हो रहा था। जिसके चलते दोपहर के समय शहर की सडक़ें विरान होने लगी थी, लेकिन दोपहर बाद शाम करीब पांच बजे से एकाएक आसमान में बादल आ जाने के कारण उमस बढ़ गई थी। जिससे न तो घर के अंदर ही चैन मिल रहा था और न ही बाहर में, ऐसे में शाम होते ही लोग गर्मी से राहत पाने पार्क पहुंचने लगे थे। जहां एक-दो घंटा समय बीताने के बाद वापस कूलर पंखे का उपयोग करते नजर आए, लेकिन उमस अधिक होने के कारण यहां भी कुछ खास राहत नहीं मिल रही है।
ऐसे में मौसम विशेष का कहना था कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से झारखंड तक 0.9 किमी ऊंचाई तक बना हुआ है, साथ ही दूसरा द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से उत्तरी मराठावाड़ा तक 0.9 किमी ऊंचाई पर बना है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम बिहार के ऊपर 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके चलते प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। जिसके चलते अगले तीन-चार दिनों तक अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही शुक्रवार को जिले के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छिंटे व वज्रपात होने की भी संभावना है। जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा एडवायजरी जारी करते हुए कहा जा रहा है कि बारिश व अंधड़ शुरू होने से पहले सुरक्षित स्थान पर रहे, ताकि जनहानी से बचा जा सके।
उल्लेखनीय है कि पूरे दिन तेज धूव व उमस से जहां लोग बेहल नजर आए तो वहीं देर शाम करीब 7.30 बजे के आसपास अचानक ठंडी हवा शुरू हुई, जिससे काफी हद तक राहत महसुस की गई। ऐसे में लोगों का कहना था कि अगर बारिश हो जाती तो एक-दो दिनों तक तो राहत रहती, लेकिन ठंडी हवा से अंदाजा लगाया जा रहा था कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कहीं बारिश हुई है, जिसके चलते कुछ राहत मिल रही है।
अधिकतम तापमान में नहीं होगी बदलाव
इस संबंध में मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि धूप-छांव होने के बावजूद फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। क्योंकि ज्यादा क्षेत्रों में अधिक समय तक धूप होने के कारण हल्की बादल से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन इससे अधिकतम तापमान में कुछ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। ऐसे में फिलहाल मौसम में बने रहने की संभावना है।