रायगढ़। मां बेरी वाली के मंगल पाठ में उमड़ा जन सैलाब कल श्रेष्ठ होटल में मां बेरी वाली का मंगल पाठ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पाठ के प्रारंभ में विशाखापट्टनम से आए भाई नरेश शर्मा जी का स्वागत समिति के सदस्य निर्मल अग्रवाल, नरेश अमलडीहा के द्वारा किया गया उसके बाद विधि अनुसार पूजा पाठ कर माता का मंगल पाठ प्रारंभ किया गया।
बेरीवाली माता के उत्सव के लिए पूरा शहर दो दिनों तक कुल देवी मां बेरी वाली की भक्ति में डूबा रहा मां के जय कारे के साथ भव्य मंगल पाठ के आयोजन से हजारों भक्तों में मां के प्रति श्रद्धा का ज्वार उफान मारता रहा इस अवसर पर आयोजकों ने पूरे कार्यक्रम को भव्य व विशालता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी इस महाउत्सव की शुरुवात दो दिन पहले 15 मई को मां की शोभा यात्रा के साथ हुई जिसमे लेडीज कर्मा और घंटा पार्टी के साथ मां की आकर्षक झाकी के साथ श्रद्धालुओं ने पूरे शहर को मां के जयकारे से गुंजाय मान कर दिया इस शोभा यात्रा में सैकड़ो भक्तजन शामिल हुए।
शोभा यात्रा का शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर भव्य स्वागत किया गया लोगो को ठंडे पानी के साथ कोल्डड्रिंक का वितरण भी किया गया जिसमे शर्मा परिवार के साथ रमेश अग्रवाल, दीपेश अग्रवाल विनोद विनीत क्लनोरिया, गिरधारी सुमित गोयल, मनीष पालीवाल, हैप्पी सरदार, कैलाश अग्रवाल, आनंद एवं मंटू केडिया घनश्याम गर्ग, आनंद गर्ग मुकेश अग्रवाल दशरथ सिंघल विकास गोयल राजेंद्र अग्रवाल (तुलसी ) सुभाष अग्रवाल कैलाश बेरीवाल अनिल गर्ग, विक्की अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, पूनम मुगले, नितिन बेरीवाल, सुभाष चौक व्यापारी संघ नव युवक कला समिति के सभी सदस्यों ने अपना योग दान दिया शोभा यात्रा का हार्दिक स्वागत अनाथालय मंदिर में मंदिर निर्माता परिवार रामजी लाल जगन्नाथ व्दारा किया गया दूसरे दिन कल 16 मई को होटल श्रेष्ठा में समिति ने विशाल मंगल पाठ का आयोजन किया जिसमे विशाखापटनम से आए नरेश शर्मा ने मां की महिमा और भक्ति का ऐसा शमा बाधा की लोग झूम उठे और मां की भक्ति में रस विभोर हो गए।
चार घंटे तक चले इस अनवरत कार्यक्रम में नरेश शर्मा के सुर और मां की महिमा देखते ही बनती थी मां भीमेश्वरी के उच्चे आसन पर विराजमान दरबार में सभी भक्तों ने अपनी हाजरी लगाई और आहुति देकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसमे हजारों भक्तो ने मां का प्रसाद ग्रहण किया आयोजन को सफल बनाने में निर्मल अग्रवाल नरेश अमलडीहा डा .मनीष बेरीवाल राजेश बेरीवाल कविता बेरीवाल नटवर (फैशन हाउस) संजय पत्थलगांव जयप्रकाश गोयल नितिन बेरीवाल मनोज बेरीवाल दीपक अमलडीहा आशीष बेरीवाल पुरषोत्तम अग्र वाल कांता बेरी वाल निशा बेरीवाल आकाश अग्रवाल (दुल्हन) अविनाश बेरीवाल सुनील कुकू संतोष शर्मा कौशल अग्रवाल प्रकाश निगानिया आदि का भरपूर सहयोग मिला इस अवसर पर मां बेरी वाली देवी पर लिखी गई। पत्रिका की लेखिका उषा गुप्ता जी (विशाखापट्टनम) एवं सरिता दुबलधनिया जी (बरगढ़) का भी अभिनंदन एवं सम्मान भी किया गया कुल देवी मां बेरीवाली की शोभा यात्रा और मंगल पाठ का यह पहला वर्ष था जिसकी गरिमा और आकर्षण ने पूरे रायगढ़ को बेरीमय बना दिया था लोगो ने बड़ी संख्या में सपरिवार शामिल हो कर मां का असीम आशीर्वाद प्राप्त किया।