तमनार। माध्यमिक शाला नूनदरहा/ प्राथमिक शाला नूनदरहा, नावाडीह, केराखोल संकुल केन्द्र औराईमुड़ा समर कैम्प के छठवें दिन का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। आज समर कैम्प के छठवें दिन के कार्यक्रम में व्यायाम एवं योग शिक्षा, 2 से 20 तक पहाड़ा का अभ्यास, 1से 25 तक की वर्ग संख्या तथा 1से 15 तक की घन संख्या का अभ्यास कराया गया। आज के कार्यक्रम में अंतिम प्रेमजी से चन्द्रशेखर राणा के द्वारा बच्चों को अंदर/बाहर की गतिविधि कराते हुए मुखौटा निर्माण करना सिखाया गया। अलग अलग प्रकार के मुखौटा निर्माण कर बच्चे बड़े उत्साहित हुए, साथ ही बच्चों को घर से कहनी लिखकर लाने के लिए पेपर वितरण किया गया। आज का कार्यक्रम संकुल समन्वयक श्री श्रवण कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में श्री नरेन्द्र कुमार पटेल प्रधानपाठक माध्यमिक शाला नूनदरहा, रामेश्वर चौहान प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नूनदरहा, शिक्षक लम्बोदर सिंह राठिया, सहायक शिक्षक श्रीमती अर्पणा शर्मा, श्रीमती चित्ररेखा पैंकरा, कुलभूषण राठिया, लक्ष्मी प्रसाद राठिया प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नावाडीह एवं चन्द्रमणी चौहान प्रधानपाठक प्राथमिक शाला केराखोल द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विभिन्न गतिविधियां कराया गया। आज के समर कैम्प में 41 छात्र-छात्राएं एवं पालक शामिल हुए।