रायगढ़। एक होटल कर्मचारी ने अज्ञात कारण से अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बूटीपारा निवासी मालिकराम भारद्धाज पिता हेतराम भारद्धाज (35 वर्ष) विगत 15 दिन पहले काम के तलाश में रायगढ़ आया था।
जिससे रेलवे स्टेशन के पास स्थित मन्ना होटल के संचालक ने उसे साफ-सफाई के लिए रखा था, जिससे मालधक्का रोड स्थित उसके लेबर क्वाटर में रहकर काम करता था। ऐसे में सोमवार को सुबह वह काम पर नहीं आया, ऐसे में दोपहर करीब 1.30 बजे होटल मालिक ने उसकी पतासाजी करने जब लेबर क्वाटर पहुंचा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। जिससे इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिया, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए उसके परिजनों को सूचना दिया, जिससे मंगलवार को परिजनों के आने के बाद मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि किन कारणों से खुदकुशी किया है, अब पीएम रिपोर्ट उपरांत जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
होटल कर्मी ने फांसी लगाकर दी जान
