रायगढ़। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक शाला देलारी में दुसरे दिन सभी छात्रों को योग एवं आसन सिखाया गया,उसके बाद छात्रों को शैक्षिक गतिविधियां गणितीय कौशल में 1 से 20 तक पहाड़ा का पठन, वर्ग की जानकारी,घन की जानकारी दिया गया।समर कैंप के पहले दिन 12 छात्र थे ठीक दुसरे दिन छात्रों की उपस्थिति 12 से बढ़ कर 26 छात्रों की वृद्धि हुई। आज समर कैंप के दुसरे दिन छात्रों को प्रेरक फिल्म आईं एम कलाम दिखाया गया। ढाबे में काम करने वाला एक लडक़ा जिसका नाम छोटू रहता है वह राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को देखकर अपना नाम कलाम रख लेता है और राष्ट्रपति की तरह अपने को कलाम की तरह बनने का प्रयास करता है और उनसे मिलने के लिए ,एक चि_ी देने के लिए एक दिन दिल्ली राष्ट्रपति भवन चला जाता है। छात्रों को यह प्रेरक मुवी बहुत अच्छा लगा। आज दुसरे दिन के समर कैंप में प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक भीखम सिंह सिदार , एवं गोपाल प्रसाद चौहान माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक गजेन्द्र कुमार लहरें एवं शाला विकास समिति के सदस्य उपस्थित रहे।इस मुवी के समापन के साथ द्वितीय दिवस का समर कैंप समाप्त हुआ।