सारंगढ़। आरोपी कोमोबाइल व सट्टा पट्टी पर सट्टा नोट करते साइबर सेल व सरिया पुलिस ने पकड़ा व आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक पुष्करशर्मा के दिशा निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, डीएसपी अविनाश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जिले में जुआ – सट्टा,अवैध शराब पर नकेल कसने लगातार कार्यवाही की जा रही है । दिनाँक 20 मई 24 को साइबर सेल को गुप्त मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि -थाना सरिया क्षेत्र में सट्टा खाईवाल लोगों से मोबाईल एवं सट्टा पट्टी के जरिये सट्टा नोट कर रहा है। सुचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया,जहाँ पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया गया। जहां आरोपी सुरेश शर्मा को मोबाइल एवं सट्टा पट्टी पर सट्टा नोट करते पकड़ा गया। आरोपी से 1 वनप्लस कंपनी का मोबाईल जुमला किमती रकम 39 हजार 5 सौ 40? जप्ती की गई है। आरोपी पर थाना सरिया में छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव, साइबर सेल से प्रआर. विक्कु सिंह ठाकुर, आर. विमल किशोर जांगड़े, कृष्णा महंत, दिलीप तेंदुए , महिला प्रआर. सिदार की अहम भूमिका रही है।
साइबर सेल ने सटोरिया को सट्टा खिलाते किया गिरफ्तार

By
lochan Gupta
