रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में समर केम्प का आयोजन 20 मई को प्रारम्भ हुआ। विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रथम दिवस बैंकिंग साक्षरता पर कार्यक्रम रखा गया था। विद्यालय प्राचार्य के आग्रह पर आयोजन के प्रथम दिवस स्टेट बैंक के सेवा निवृत अधिकारी प्रमोद शराफ एवं स्टेट बैंक के वित्तीय साक्षरता काउंसलर राजकुमार शर्मा उपस्थित हुए।बैंकिंग साक्षरता को लेकर बुनियादी जानकारियों के साथ दोनों ही अधिकारियों ने बच्चों से सार्थक संवाद किया। उन्होंने विस्तारपूर्वक बैंक से जुड़े कार्यों की सिलसिलेवार जानकारी दी। बैंक में किस तरह पैसे जमा किये जाते हैं, किस तरह पैसे निकाले जाते हैं, किस तरह इनके फॉर्म भरे जाते हैं, कितनी प्रकार की खाताएं बैंक में खोली जा सकती हैं, बैंक के लेनदेन में किस तरह की सावधानियां रखनी चाहिए, इन सारी बातों पर अधिकारियों की ओर से बहुत महत्वपूर्ण संवाद स्थापित किये गए। छात्र-छात्राओं से जुड़ी वित्त से सम्बंधित शासकीय योजनाएं, मसलन शिक्षा लोन, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि पर दोनों ही अधिकारियों ने विस्तार पूर्वक बच्चों को समझाया। उनके द्वारा प्रस्तुत जानकारियों से विद्यार्थी लाभान्वित भी हुए। इन जानकारियों के आधार पर छात्र-छात्राएं भविष्य में किस तरह लाभ उठा सकते हैं, इस पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। इस अवसर पर ज्योति परिहार, झिली राउत, बरखा तम्बोली, मुस्कान नामदेव इत्यादि कॉमर्स एवम विज्ञान की छात्राओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार शराफ, मिडिल के हेड मिस्ट्रेस मिसेस नायर एवं प्राइमरी के हेड मिस्ट्रेस मिसेस पटेल ने बैंक से जुड़े अधिकारियों का हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में स्कूल स्टॉफ एवं बच्चे शामिल हुए। छात्र-छात्राओं को छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक शाखा चक्रधर नगर का भ्रमण भी करवाया गया। वे वहां के कामकाज से परिचित भी हुए।