रायगढ़। शनिवार को एक युवक कूलर चालू कर रहा था। जिससे करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम सूरजगढ़ निवासी देखराम यादव पिता चित्रभानु यादव (38 वर्ष) शनिवार को दोपहर करीब 11.30 बजे नहाकर आया तो गर्मी लगने पर उसने अपने कमरे में कूलर चालू करने लगा। इस दौरान एक तार बोर्ड में लगाया और दूसरा तार लगाने वाला ही था कि उसके हाथ से छूट गया जिससे उसके पेट पर सट गया, जिससे उसे जोरदार करंट लगने से मौके पर ही अचेत हो गया। ऐसे में परिजनों ने देखा तो उसे आनन-फानन में पुसौर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुसौर पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।