जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव शहर में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त एवं सुरक्षित बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा विगत दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों, व्यापारी संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, आम नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कई बार बैठक लेकर सुझाव लेकर सहमति बनाया गया है। इसी तारमम्य में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने आज 19 मई को एसडीओपी पत्थलगांव ध्रुवेश कुमार जायसवाल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भानूप्रताप चंद्राकर तहसीलदार गणेश सिदार, नगर पंचायत सीएमओ. मो. जावेद द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर बस स्टैंड एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण किया गया एवं इस दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर गुमाश्ता एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है। व्यापारियों द्वारा होर्डिंग्स, पोस्टर एवं बेतरतीब सामान को व्यवस्थित रखने हेतु कहा गया है एवं साईन बोर्ड मार्ग से 20 फीट की दूरी में लगाने हेतु कहा गया है। यातायात व्यवस्था हेतु स्टॉपर में लगे विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साईन बोर्ड को हटवाने हेतु निर्देशित किया गया है। शहर के तीनों मार्ग में पार्किंग हेतु स्थल चयन किया जा रहा है। वाहनों के दबाव को कम करने हेतु चिडऱापारा (रायगढ़ रोड़) में वैकल्पिक बस स्टैंड बनाया गया है, जिसे जल्द ही चालू किया जायेगा। बाईक में स्टंटबाजी करने वालों, ड्रिंक एंड ड्राईव, ट्रिपल सवारी के विरूद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि पत्थलगांव के व्यवसायी दुकान के सामान/होडिंग्स इत्यादि को रोड पर बाहर न निकालें, निर्धारित जगह पर रखें जिससे कि यातायात व्यवस्था व्यवस्थित रहे, दुकानों में आने-जाने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें।
पत्थलगांव शहर में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने पुलिस ने की कार्यवाही
By
lochan Gupta