रायगढ़। छत्तीसगढ़ पुलिस में नरेश पटेल पुलिस निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। नरेश रायगढ़ के खरसिया विधानसभा के अंतर्गत नंदेली के निवासी है। वर्ष 2024 में हेमचंद्र यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत छ.ग. में पुलिस व्यवस्था के दो दशक विशेष संदर्भ दुर्ग जिला के विषय पर अपना शोध पेश किया।
नरेश पटेल ने बताया कि उनका यह शोध प्रोफेसर डॉ. प्रीता लाल, डॉॅँ किशोर कुमार अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें पुलिस व्यवस्था की सन् 2000 से 2020 तक की गहराई से जानकारी देकर दुर्ग जिले के विशेष संदर्भ में शोध पेश किया गया। शोध के साथ-साथ पुलिस के द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया गया। शोध में दुर्ग जिला पुलिस की कार्यप्रणाली, थाना प्रशासन, सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई है। साथ ही मानचित्र, चित्रावली, प्रश्नावली अनुसूची, समाचार पत्र की कतरन, आदि को भी शोध प्रबंध में स्थान दिया गया। डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात निरीक्षक नरेश पटेल ने इस उपाधि के लिए अपने सभी शोध गुरूजनों, माता-पिता, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अपने मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
टीआई नरेश ने की पुलिस व्यवस्था पर पीएचडी
