सरिया। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है की दिनांक 17/05/2024 को हमराह स्टाफ के साथ नाइट पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर सूचना मिला कि एक व्यक्ति देवगांव तरफ से मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम अमुर्रा आने वाला है की मुखबिर सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम बरपाली, मेन रोड तिराहा के पास घेराबंदी किया गया जो एक मोटर सायकल ङ्गष्टष्ठ क्रमांक ष्टत्र04 ष्र्टं 2344में एक व्यक्ति आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव ठाकरे पिता पंचराम ठाकरे उम्र 23 वर्ष साकिन अमूर्रा का होना बताया जिसके मोटर सायकल के सामने तरफ टंकी में रखे सफेद प्लास्टिक बोरी के बारे में पूछताछ करने पर प्लास्टिक बोरी में 30 लिटर कच्ची महुआ शराब होना बताते पेश किया 7 शराब के संबंध में आरोपी को नोटिस देने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया कि उक्त 30 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000 और मोटर सायकल एक्ससीजेड क्रमांक सीजी-04 2344 कीमती 15000 जुमला कीमती 21000 को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
By
lochan Gupta