सारंगढ़। रायपुर माइनिंग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है, जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर माइनिंग विभाग के डायरेक्टर द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंघनपुर में चल रहे अवैध रेत खनन की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए भेजा गया और कार्यवाही से क्षेत्र में हडक़ंप सी मच गई।
खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बीके चंद्राकर ने बताया कि कोई भी जिला हो, जहां भी अवैध उत्खनन या परिवहन करने की शिकायत मिलेगी तो हम एक टीम बनाकर कार्यवाही करेंगे, चाहे कोई भी हो अवैध उत्खनन या परिवहन पर सख्त निगरानी रखी गई है और कार्यवाही भी जल्द ही की जाएगी। आज हमारी टीम टीम द्वारा सुबह-सुबह अवैध रूप से चल रहे रेत खदान पर कार्यवाही की गई है,जिसमें एक चेन मशीन को जप्त किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
वही सारंगढ़ माइनिंग विभाग के खनिज अधिकारी भारद्वाज द्वारा हाल ही दिनों में एक टीम बनाकर अवैध रूप से भंडारण रखे 100 ट्रैक्टरों से भी ज्यादा अवैध तरीके से रेत की डंपिंग पर कार्यवाही किया गया है और उसके दूसरे ही दिन रायपुर से खनिज विभाग की टीम निकली और कार्यवाही की है, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप सी मच गई है और माइनिंग विभाग के भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अलग-अलग जिलों से आये थे अधिकारी
डिप्टी डायरेक्टर बी के चन्द्राकर, खनिज अधिकारी अवधेश बारीक, अनिल साहू, सहायक खनिज अधिकारी रोहित साहू, राहुल गुलाटी, खनि निरीक्षक जागृत गायकवाड़, भूपेन्द्र भक्त, सुपरवाइजर सुनीलदत्त शर्मा व सैनिको ने दी सिंघनपुर अवैध रेत खदान में दबिश। पहले ही रायगढ़ जिले में अपनी सेवा दे चुके हैं डिप्टी डायरेक्टर बीके चंद्राकर और खनिज अधिकारी ए बारीक तभी तो अवैध उत्खनन में चल रहे चेन मशीन के मालिक को भनक तक नहीं लगा। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के तेज तर्रार अधिकारी डिप्टी डायरेक्टर बी के चंद्राकर के निर्देश पर खनिज अधिकारी ए बारीक ने अपने मुखबिर से सूचना लगाया कि कहाँ – कहाँ पर अवैध रेत रूप खनन चल रहा है ? तभी उन्हें पता चला कि सिंघनपुर में एक चेन मशीन अवैध रूप से रेत खनन में संचालित हो रहा है और शासन को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान किया जा रहा है। तभी खनिज विभाग के अधिकारी ने एक संयुक्त टीम को एक निर्देशित देकर सुबह-सुबह ही वहां पहुंच गए, वहाँ देखा कि एक चेन मशीन द्वारा अवैध रूप से रेत की खनन की जा रही है। उसके बाद तुरंत खनिज विभाग हरकत में आए और उस चेन मशीन को जब्ती की कार्यवाही की गई है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।
रायपुर में हुई थी शिकायत
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन की शिकायत रायपुर में हुई थी, तभी एक टीम बनाकर खनिज विभाग के डायरेक्टर महेश बाबू के निर्देश पर डिप्टी डायरेक्टर बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन पर खनिज विभाग के खनिज अधिकारी ए बारीक और अनिल साहू के द्वारा टीम गठित कर कई क्षेत्र के इंस्पेक्टर और खनिज विभाग के टीम बनाकर कार्यवाही करने के लिए भेजा गया था। माइनिंग विभाग ने सिंघनपुर गांव आते हुए सुबह-सुबह ही कार्यवाही करने के लिए पहुँच गए, जिसमें रेत की अवैध खनन एक चेन मशीन द्वारा किया जा रहा था जिसको जब्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं खनिज विभाग के इस कार्यवाही से बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टर और क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हडक़ंप सी मची हुई है। वही माइनिंग विभाग की माने तो अभी जितने भी अवैध उत्खनन हो रहे हैं या परिवहन हो रहे हैं उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो सकती है। वहीं अवैध रूप से रेत की खनन की शिकायत रायपुर में की गई थी जिसमें यह कार्यवाही की गई है और इस कार्यवाही की भनक सारंगढ़ माइनिंग विभाग को भी नहीं लगी। जब कार्यवाही हो चुकी थी उसके बाद क्षेत्रीय माइनिंग विभाग को बुलाया गया और आगे की कार्यवाही की गई है।