जशपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में बगीचा के सामरबार में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।22 मई से 25 मई तक आयोजित उक्त कार्यक्रम में प्रात: यज्ञ हवन के साथ विभिन्न संस्कार नि:शुल्क कराए जाएंगे इसके साथ ही सायंकाल में पावन प्रज्ञा पुराण कथा सत्संग का कार्यक्रम भी सुनिश्चित किया गया है।उक्त कार्यक्रम की तैयारी के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ गायत्री परिजनों ने भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि बगीचा के सामरबार अटल चौक में यज्ञायोजन किया जा रहा है।जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण खासे उत्साहित हैं।यज्ञ आयोजन समिती के सदस्यों ने बताया कि 22 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।23 मई को विश्व कल्याण की कामना के साथ प्रात: देव आवाहन होगा जिसके बाद गायत्री महामंत्र की आहुति यज्ञ भगवान को समर्पित की जाएगी।उक्त यज्ञीय कार्यक्रम में विभिन्न संस्कार विद्यारंभ,अन्नप्राशन, मुंडन,यज्ञोपवीत, दीक्षा व अन्य संस्कार नि:शुल्क कराए जाएंगे।प्रतिदिन सायं 3 बजे से पावन प्रज्ञा पुराण कथा सत्संग का श्रवण भी श्रद्धालु कर सकेंगे।25 मई को कार्यक्रम का समापन होगा।गायत्री परिवार के कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं जिन्हें ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
सामरबार में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं पावन प्रज्ञा पुराण कथा का भव्य आयोजन

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
