सारंगढ़। जिला परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान जी हमेशा अपने को जनसेवा के कार्यों में जोड़े रखते हैं और साथ – साथ दूसरों को भी जनसेवा करने का संदेश देते रहे हैं। शासन प्रशासन और आमजन के बीच सामाजिक सेवा के रूप में सेतु का कार्य कर रहे हैं। पूर्व में नवजात शिशु एवं जच्चा मां के लिए किट की व्यवस्था परियोजना अधिकारी चौहान जी करते आ रहे हैं उसी कड़ी में प्याऊ घर का उद्घाटन सामाजिक सेवा का बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है। दूसरों की मदद इनके जीवन का मूल मंत्र है। आज उसी कड़ी में एक और नई पहल करते हुए उन्होंने सारंगढ़ जपं कार्यालय के मुख्य द्वार में प्याऊ घर की स्थापना की है। विदित हो कि उक्त प्याऊ घर जहां मटके में रखे शीतल जल पीकर वहां पहुंचने वाले ग्रामीण, सरपंच, सचिव कर्मचारी और राहगीरों को इस भीषण गर्मी में तृप्ति मिलेगा। इस नेक कार्य में उनके साथ मनरेगा एपीईओ किशन जायसवाल, लेखा पाल राज निखिल यादव, शांति लाल देवांगन, सहायक प्रोग्रामर हृदयानंद रात्रे एवं जपं के कर्मचारी शामिल रहे। परियोजना निर्देशक हरिशंकर चौहान ने बताया कि – जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है । पानी को व्यर्थ ना बहाएं, इसे बचाएं भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिए, जिससे आम जन प्यास लगने पर आसानी से निशुल्क पानी पी सके।