रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संबलपुरी ने एक बार फिर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में सफलता के कृतिमान को अक्षुण्ण बनाए रखा है. इस वर्ष सीजी बोर्ड में 10वीं कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत तो वहीं 12वीं कक्षा में भी शानदार रिजल्ट रहा है।
विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई
हाई स्कूल परीक्षा में छात्र समीर प्रधान ने सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ 89 फ़ीसदी अंक हासिल किया है. इसके साथ ही 11 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी एवं 8 छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए हैं. इसी तरह हायर सेकेंडरी आर्ट्स ग्रुप के छात्र रविंद्र गुप्ता ने भी अपने विषयों में विशेष अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. 12वीं में कला समूह का परिणाम 95 प्रतिशत रहा. वहीं गणित समूह ने 100 फ़ीसदी परिणाम देकर शानदार उपलब्धि हासिल की है.12वीं कक्षा का परिणाम ओवरऑल 89 प्रतिशत रहा।
संस्था सदस्यों ने दी शुभकामनाएँ
संस्था के समस्त स्टाफ, शाला विकास समिति एवं पालकगण ने छात्र-छात्राओं की इस महती कामयाबी पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनाएं दी है. यहां बताना लाजिमी होगा कि संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं के बेहतर मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के अथक मेहनत व लगन के बलबूते वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है. एससीईआरटी ने भी पूर्व में संस्था की महत्वपूर्ण उपलब्धि का लोहा मान सम्मानित कर चुकी है।