रायपुर। राजधानी रायपुर में मनी हाईस्ट वेब सीरीज के किरदार के नाम पर ड्रग्स का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को इस गिरोह का खुलासा किया है। इसमें आरोपी ने खुद का नाम ‘प्रोफेसर’ बताया। साथ ही ड्रग्स पैडलर (सप्लायर) का नाम लुसिफर और बर्लिन रखा हुआ था। खम्हारडीह पुलिस ने इन आरोपियों को रायपुर के एक होटल से गिरफ्तार किया। इनके पास से महंगी ड्रग्स एमडीएमए और कोकीन भी मिली है। इसके अलावा लग्जरी कार भी आरोपियों के पास से जब्त की गई है। रायपुर के क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, रायपुर के एक होटल में कुछ लोग रुके हुए हैं। ये लोग अपने पास एमडीएमए नाम का ड्रग्स और कोकीन रखे हुए हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को रंगे हाथ पकडऩे की प्लानिंग की।
महिला पैडलर भी शामिल
इसके बाद एक पुलिस वाले को ग्राहक बनाकर इन आरोपियों के पास भेजा गया। जहां से पुलिस को इनके ठिकाने की जानकारी पुख्ता हो गई। एंटी क्राइम यूनिट और खम्हारडीह पुलिस की जॉइंट टीम ने खम्हारडीह इलाके के निजी मैरिज गार्डन में रेड मारी। यहां से कुसुम हिंदुजा और चिराग शर्मा नाम के दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार हुए। पुलिस को तलाशी में छोटे-छोटे जिप पॉलिथीन में ड्रग्स मिले। पूछताछ में इन्होंने आयुष अग्रवाल और महेश सिंह का नाम उगला। पुलिस ने उन्हें भी एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है।
कोडवर्ड से करते थे बात
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो कई रोचक खुलासे हुए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ड्रग्स को खुफिया तरीके से बेचने के लिए मनी हाईस्ट वेब सीरीज के किरदारों के नाम पर अपने-अपने भी नाम रखे हुए थे। जिसमें आयुष अग्रवाल खुद को प्रोफेसर, कुसुम हिंदुजा लुसिफर और चिराग शर्मा का नाम बर्लिन था। यह फोन पर एक दूसरे को इसी नाम से पुकारते थे।
नाइजीरियन गिरोह से जुड़े हैं तार
बताया जा रहा है कि इन आरोपियों में से महेश सिंह दिल्ली का रहने वाला है। वो ही आयुष को ड्रग्स सप्लाई करता था। आशंका है कि महेश इस ड्रग्स को नाइजीरियन गिरोह से खरीदता था। फिर ड्रग्स ट्रेन के रास्ते रायपुर पहुंचता था। फिर इसे बड़ी पार्टियों पर सप्लाई किया जाता था। यह पूरा चेन डिमांड के आधार पर चलता था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इनसे जब्त इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में आगे कई और गिरफ्तारियां की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 अलग-अलग छोटे जिप पॉलीथिन में रखे 2100 एमजी एमडीएमए और 6600 एमजी कोकीन जब्त किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने ऑडी कार, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 8 मोबाइल फोन, 3 सोने की चेन, आईपेड समेत 50 लाख रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।