बरमकेला। गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला मे केकराजोरी से होते हुए करपी के ऊपर तालाब मे रात को 26-27 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। जहा करीब 3 बजे रात को कलगाटार के किसान बैसाखू पिता बोधराम बरिहा के खेत में जमकर उत्पात मचाया है। मौके पर वन विभाग टीम पहुंचकर नुकसान का आंकलन कर रहा है, और साथ ही साथ लोगों को सचेत रहने अपील भी वन विभाग के द्वारा किया जा रहा है।
सुरेंद्र अजय वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि यह पिछले लगभग 1 वर्ष से जून में हाथियों का दल आया है जो 24 हाथी थे तो उसमें तीन बच्चे भी हो गए हैं तो 27 के लगभग है। कभी गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला तो कभी सारंगढ़ पहुंचते हैं। अभी फिलहाल बरमकेला गोमर्डा अभ्यारण्य विचरण कर रहा है जो खेत मे लगे रवि फसल लगा हुआ है उसके किनारे आ जाते हैं तो गांव में मुनादी के द्वारा और अपना मोबाइल के एप के माध्यम के द्वारा लोगों को सूचित किया जा रहा है कि कोई भी जंगल ना जाए अभी तेंदूपत्ता तोडऩे का समय चल रहा है तो उसमें तोडऩे के लिए बिल्कुल वर्जित किया गया है और जिनका भी फसल का नुकसान किया जा रहा है उनको उचित आकलन कर मुआवजा दिया जा रहा है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह हाथी को किसी प्रकार के नुकसान ना पहुंचाएं और गांव में रोज मुनादी कराया जा रहा है कि हाथी किधर है और कब आ सकता है।
गोमार्डा अभ्यारण में मंडरा रहा 26 हाथियों का दल
किसानों की फसलों को कर रहे नुकसान
