तमनार। केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य जनपद तमनार के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा के ग्राम माझापारा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन समस्त ग्रामवासी द्वारा 12 मई से 20 मई तक बड़े धुम-धाम से किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों माता बहनों ने कलश यात्रा में शामिल हुए। कथा वाचक व्यास आचार्य पं.नीलकमल ओझा जी महाराज महर्षि वेद भवन के श्रीमुख से कथा व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपनी ओजमयी रसमयी अमृतवाणी द्वारा भक्तजनो को कथामृत का रसपान करा रहे हैं
विशाल कलश शोभा यात्रा 12 मई रविवार को देव अवाहन पूजन, श्रीमद् भागतव माहत्मय की कथा,नारद जी की पूर्व जन्म की कथा, कुंती स्तूति, परिक्षित जी का जन्म 14 मई को धर्म पृथ्वी संवाद, सुकदेव जी का आगमन, वारह अवतार, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र की कथा सुनाई गई। 15 मई को भरत चरित्र की कथा, नरसिंह अवतार,वामन अवतार, राम अवतार, कृष्ण अवतार,कृष्ण लीला की कथा, गोवर्धन पूजा, कथा प्रसंग, रासलीला की कथा, रुकमणी विवाह,सुदामा चरित्र की कथा, उद्धव संवाद, 20 मई को तुलसी वर्षा, हवन, पूर्णाहुति, सहत्रधारा एवं प्रसाद वितरण की जाएगी। कथा हर दिन दोपहर 4 बजे से श्रीहरि कृपा तक बालिका कलाकारों की सुमधुर गीत संगीत से वरिष्ठ गण महिलाओं बच्चे गदगद हो रहे हैं। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में भक्ति ज्ञान,वैराग्य की पावन त्रिवेणी गंगा में डुबकी लगाते संगीत पार्टी की आधुनिक सुमधुर धुनों से लोगबाग मंत्रमुग्ध हो रहे है।आयोजक समस्त ग्रामवासी माझापारा द्वारा अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पूण्य की भागीदार बनने की अपील किया गया है।