रायगढ़। स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधर नगर रायगढ़ में कक्षा छठवीं एवं नवमी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई को समाप्त हो गई थी। कक्षा छठवीं में 33 एवं कक्षा नवमी में 55 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन आने की वजह से इन कक्षाओं में शासकीय नियमों का पालन करते हुए 14 मई को लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई। इस सम्बंध में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ को पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गयी थी। नियत तिथि एवं समय पर उपस्थिति हेतु समस्त पालकों को दूरभाष के माध्यम से निवेदन भी किया गया था। स्कूल के प्राचार्य राजेश डेनियल, शिक्षक स्टॉफ एवं पालकों-बच्चों के सम्मुख पूरी लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की गई।उपलब्ध सीटों के आधार पर नवमी में 24 एवं छठवीं में 16 बच्चों का विधिपूर्वक चयन किया गया। प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई। चयनित बच्चों को 20 एवं 21 मई को सुबह पाली में स्कूल आकर प्रवेश हेतु दस्तावेज जमा करने को कहा गया है। समस्त सूचियाँ विद्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन हेतु भी लगी हुई हैं।