बिलाईगढ़। छग शिक्षक संघ विकासखण्ड शाखा बिलाईगढ़ व जिला शाखा सारंगढ़-बिलाईगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के प्रांतीय सचिव नरेन्द्र कुमार साहू व विकासखण्ड बिलाईगढ़ अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में बीईओ बिलाईगढ़ सत्यनारायण साहू से उनके कार्यालय में मुलाकात कर विकासखण्ड बिलाईगढ़ अंतर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्गों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किया व लिखित ज्ञापन सौंपा। पश्चात संघ पदाधिकारियों ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि- चर्चा सकारात्मक रही। संघ की प्रमुख मांगों में सातवें वेतनमान के लम्बित एरियर्स की राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाये सेवा पुस्तिका, जी.पी.एफ. पासबुक संधारण का कार्य समस्त शिक्षक संवर्गों का अविलंब पूर्ण कर संबंधित कर्मचारियों को इसकी सूचना देते हुए की गई कार्यवाही से संघ को अवगत कराया जाए, समयमान वेतनमान 10, 20, 30 वर्ष हेतु संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जारी की गई आदेशों के अनुसार पात्र शिक्षकों को त्वरित भुगतान किया जाए।
विदित हो कि समयमान वेतनमान 10,20,30 वर्ष के लिए शेष पात्र शिक्षकों का प्रस्ताव अविलंब तैयार कर उच्च कार्यालय को प्रस्तुत किया जाए। समस्त शिक्षक संवर्गों के लिए जारी वरिष्ठता सूची में सुधार और संशोधन कर त्रुटि रहित प्रस्ताव उच्च कार्यालय को समय सीमा के भीतर प्रेषित किया जाए, दिवंगत शासकीय सेवकों/शिक्षक संवर्गों के सेवा निवृत्ति संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निराकरण किया जावे, सेवानिवृत्त शिक्षकों के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए, शिक्षक एल.बी. संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के विधवाओं को परिवार पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव अविलंब तैयार कर भार साधक अधिकारी/विभाग को शीघ्र भेजा जावे,जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़-बिलाईगढ़ के आदेश क्रमांक 429/स्थाप/ 2023-24 सारंगढ़ दिनाँक 29 जनवरी 24 के द्वारा शिक्षक एल.बी. संवर्ग के जीपीएफ. पासबुक संधारण करने के लिए समस्त डीडीओ को आदेशित किया गया था, परंतु विकासखंड बिलाईगढ़ में इस कार्य की प्रगति अब तक शून्य है। अत: शिक्षक एलबी संवर्ग के जीपीएफ. पासबुक संधारण का कार्य प्रारंभकर अविलंब पूर्ण कराया जावे व विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत शिक्षा विभाग के समस्त डी. डी. ओ. को निर्देशित किया जाए।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ श्री एस.एन. साहू ने सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि का भुगतान एक सप्ताह के भीतर कर दिए जाने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया, उन्होंने आगे कहा कि इसका देयक तीन-चार दिनों के भीतर तैयार कर उप कोषालय में जमा कर दिया जाएगा। संघ के ज्ञापन में वर्णित अन्य मांगों के संबंध में भी समय सीमा के भीतर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। इसके पश्चात संघ का प्रतिनिधिमंडल उप कोषालय अधिकारी कार्यालय बिलाईगढ़ में मुलाकात कर वहाँ के अधिकारी/कर्मचारियों से देयकों की स्वीकृति के संबंध में चर्चा किया। उप कोषालय अधिकारी श्री दलबीर सिंह सिदार ने सकारात्मक सहयोग की बात कही। छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस संघ के प्रतिनिधि मंडल में संघ के प्रांतीय सचिव नरेन्द्र कुमार साहू, विकासखंड बिलाईगढ़ अध्यक्ष कामता प्रसाद साहू, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राय, भुवन लाल साहू, लक्ष्मण प्रसाद साहू, भूसत्यज लाल चंवरगुवाल, जयंतीलाल कुर्रे, फिरतराम सायतोड़े, रविभूषण सिंह सरदार, फिरतराम साहू, रामसागर सिंह गौतम, खोलबहरा सिदार, रेशम लाल देवांगन, नवल दुबे, दिलीप कुमार ओहदार, मलेच्छ राम खुंटे, हेमलाल जांगड़े और कुमारी बाई साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।