रायगढ़। उत्कल संस्कृति से परिपूर्ण ग्राम पड़ीगांव में भगवान जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव समारोह के अवसर पर उड़ीसा के प्रतिष्ठित फिल्मी गीत एवं भजन गायक पंकज जाल (कटक) के साथ रायगढ़ जिला के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार तारा मेहर भजन एवं आर्केस्ट्रा ग्रुप का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। विगत 11 मई 2024 शनिवार को रात्रि में संपन्न इस कार्यक्रम में पड़ीगांव एवं अंचल के लोग हजारों की तादात में उपस्थित होकर उक्त कलाकार द्वय पंकज जाल (उड़ीसा) एवं ताराचंद मेहर (छत्तीसगढ़) के गीत संगीत नृत्य एवं भजन का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में जहां स्थानीय श्रद्धालु भक्तों की विशेष उपस्थिति रही वहीं सरिया रायगढ़ कोड़ातराई पुसौर आदि स्थानों से संगीत प्रेमी भक्तजनों की भारी उपस्थिति रही। उडिय़ा गीत और भजन के साथ छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति की संयुक्त रूप से प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोताओं ने गीत संगीत का भरपूर आनंद उठाया और भगवान जगन्नाथ के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर अपनी सद्भावना व्यक्त की। विदित हो कि ताराचंद मेहर मूलत: ग्राम सरिया निवासी एवं वर्तमान में रायगढ़ आवासरत एक प्रतिष्ठित लोक संगीत कलाकार हैं जो अपने आर्केस्ट्रा ग्रुप के माध्यम से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजनों पर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों का स्वास्थ्य मनोरंजन करते हैं। तारा मेहर चक्रधर समारोह एवं सत्यनारायण बाबाधाम मे भी अपनी प्रस्तुति दे चुक है श्री मेहर की प्रस्तुति पर उड़ीसा के प्रतिष्ठित फिल्मी एवं भजन गायक पंकज जाल (कटक) ने भी प्रशंसा करते हुए उनके गायकी की मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं श्रद्धालु भक्तों ने तारा मेहर के प्रस्तुति से प्रभावित होकर उन्हें कांधे पर उठा लिया और उनके गीत संगीत पर झूमने के लिए विवश हो गए। रायगढ़ जिला के अधिकांश क्षेत्र उड़ीसा संस्कृति में रचे बसे हैं और यहां भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाता है जिसमें पुसौर पड़ीगांव सरिया अंचल रायगढ़ जिला के पूर्वांचल क्षेत्र में भी उड़ीसा संस्कृति का प्रभाव स्पष्ट देखा जाता है