रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए सत्र के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया अगले महीने जून से शुरू हो जाएगी। इस बार भी पहले की तरह प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मेरिट के अनुसार एडमिशन मिलेगा। चर्चा है कि इस बार भी प्रमुख कॉलेजों की कट ऑफ 75 प्रतिशत से अधिक जा सकती है।
स्टूडेंट्स में सबसे ज्यादा डिमांड इस बार भी शासकीय जे यज्ञानंदम छत्तीसगढ़ कॉलेज, शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) और डीबी डिग्री गर्ल्स की है। इन तीन प्रमुख सरकारी कॉलेजों में पिछली बार मैथ्स और बायो में उन्हीं छात्रों को प्रवेश मिला था, जिनके12वीं में कम से कम 70 फीसदी नंबर थे। वहीं छत्तीसगढ़ कॉलेज और डिग्री गर्ल्स कॉलेज में कॉमर्स और आर्ट्स का कट ऑफ भी 60 फीसदी से ज्यादा होने की संभावना है।
उच्च शिक्षा से जुड़े राज्य के 649 कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में प्रवेश की प्रक्रिया जून के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसे लेकर तैयारी की जा रही है। इस बार भी कॉलेजों में संचालित बीए, बीकॉम, बीएससी समेत ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए आधार 12वीं के नंबर को बनाया जाएगा।
इस बार भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं होंगे। जानकारों का कहना है कि पिछली बार एडमिशन को लेकर जो व्यवस्था बनाई गई थी, उसके अनुसार ही प्रवेश दिए जाएंगे। पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध 150 कॉलेजों के लिए विश्वविद्यालय से ही आवेदन मंगाए जाएंगे। यहां से लिस्ट कॉलेजों को भेजी जाएगी, इसके अनुसार प्रवेश देंगे।
सीजी बोर्ड से 12वीं में 88 हजार छात्रों को फर्स्ट डिवीजन
सीजी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट पिछले दिनों जारी किए गए। इस बार करीब 88 हजार छात्रों को फर्स्ट डिवीजन मिला है। इस वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी रायपुर ही नहीं, राज्य के प्रमुख कॉलेज जैसे, साइंस कॉलेज दुर्ग, साइंस कॉलेज बिलासपुर, बिलासा गर्ल्स कॉलेज, दिग्विजय कॉलेज, पीजी कॉलेज अंबिकापुर में प्रवेश के लिए होड़ रहेगी। साइंस, कामर्स के अलावा आर्ट्स में भी कॉम्पिटिशन ज्यादा होगा।
डिग्री गर्ल्स कॉलेज में फर्स्ट ईयर की 1235 सीटें
डीबी. गर्ल्स कॉलेज रायपुर ने पिछली बार प्रवेश के लिए अपने पोर्टल से ही आवेदन मंगाए थे। इस बार भी यही सिस्टम रहने की संभावना है। जबकि रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से संबद्ध अन्य कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर मंगाए गए थे। इनमें प्रवेश के लिए पिछली बार ढाई हजार से अधिक आवेदन मिले थे।
पिछली बार मिले थे 10 हजार से ज्यादा फॉर्म
विज्ञान की पढ़ाई के लिए, साइंस कॉलेज रायपुर प्रदेश के प्रमुख कॉलेजों में से एक है। यहां दाखिले के लिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्र से छात्र आते हैं। पिछली बार यहां प्रवेश के लिए दस हजार से अधि?क आवेदन मिले थे। इस बार भी ज्यादा संख्या में फॉर्म आने का अनुमान है। इसी तरह छत्तीसगढ़ कॉलेज में प्रवेश के लिए पिछली बार होड़ थी। पहली और दूसरी लिस्ट में ही ज्यादातर सीटें भर गईं थी।
कॉलेजों में प्रवेश के लिए जून से आवेदन
रायपुर के साइंस, डीबी गर्ल्स और छत्तीसगढ़ कॉलेज में 75 प्रतिशत तक जा सकता है कट-ऑफ
