जशपुर। विगत 10 मई की शाम एक युवक को बगीचा अस्पताल में बेहोशी की हालत में भर्ती कराय गया था। जिसे देख कर लग रहा था कि सडक़ हादसे में घायल हुआ है, लेकिन उपचार के 15 घंटे बाद होश आया बताया कि उसके दोस्तों ने ही उसकी पीटाई की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त युवक सुरेश राम पिता प्रेमानंद साय निवासी गुरमहाकोना ने बताया कि गांव में विगत 9 मई को शादी कार्यक्रम चल रहा था। जहां ग्राम झगरपुर निवासी तीन युवक अजय, सुभाष और दिलासाय भी आए थे। शादी में डीजे पर नाचते समय इन तीनों युवकों का गांव के ही एक युवक से विवाद हो गया, जिसे पीडि़त सुरेश ने समझाईश देते हुए शांत कराया। इसी बीच 10 मई को तीनों युवक पीडि़त सुरेश के पास आये, और शराब पीने की बात कहकर उससे उसे ले गए, उकसे बाद सभी साथ मे शराब का सेवन किया और कुछ देर बाद तीनों युवकों ने कहा कि शराब कम पड़ गया है, चलो और शराब पीते हैं कहते हुए उसे भितघरा की तरफ ले गए, जहां तीनो आरोपियों ने पीडित युवक को फिर से शराब पिलाया। इसके बाद उसे सुतरी पुलिया के पास लाकर मारपीट करने लगे, तभी उन तीनों में से किसी ने सिर पर संघातिक प्रहार कर दिया, जिससे सुरेश बेहोश गया। ऐसे में आरोपियों को लगा कि अब उसकी मौत हो गई, जिसे वहीं पर छोडक़र भाग निकले। ऐसे में किसी राहगीर ने देखा कि सुरेश लहुलुहान हालत में पड़ा है, जिससे इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया। परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर देखे तो उन्हें लगा कि दुर्घटना हुई है। जिसे उपचार के लिए बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां करीब 15 घंटे तक उपचार होने के बाद युवक को होश आया तो पूरी कहानी परिजनों को बताया। जिससे परिजनों ने इसकी सूचना बगीचा थाना प्रभारी विनीत पांडेय को दिया गया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर पीडित का बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही घायल को बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है।
मारपीट में घायल युवक को 15 घंटे बाद आया होश
