रायगढ़. जूटमिल थाना में पदस्थ एक आरक्षक ने रविवार को खुदकुशी की नियत से खुद को गोली मार ली, जिसे रक्तरंजित हालत में मेट्रो अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ला निवासी शनी मालाकार पिता त्रिलोचन मालाकार जुटमिल थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है, लेकिन विगत कुछ दिनों के लिए उसका ड्यूटी बटालियन में लगा था। ऐसे में शनी मालाकार ने परिवारिक कलह के चलते रविवार को दोपहर करीब 12 बजे जब उसका पिता बाजार आ गया तो उसने अपने सर्विस रायफल से खुद के सीने में गोली मार ली, वहीं गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले में सनसनी फैल गई, साथ ही जब लोगों ने उसके घर पहुंचे तो वह रक्तरंजित हालत में पड़ा था। जिससे पड़ोसियों ने घटना की सूचना उसके पिता त्रिलोचन को दिया, जिससे उसने तत्काल घर पहुंच कर खून से लथपथ शनी को आनन-फानन में मेट्रो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार में पाया कि सनी के बाएं सीने में गोली लगी है। जिससे आरक्षक की हालत बेहद नाजुक होने के कारण उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि बिलासपुर में उपचार के दौरान स्थिति में सुधार है।
उल्लेखनीय है कि आरक्षक का पिता त्रिलोचन मालाकार भी पुलिस विभाग में है, जो इन दिनों एसपी आफिस में पदस्थ है। ऐसे में जब इसकी सूचना एसपी कार्यालय पहुंची तो पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल अपने मातहत अधिकारियों के साथ मेट्रो अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए उसे विशेष उपचार के लिए बिलासपुर रवाना किया। साथ ही अभी तक जो बातें निकल आ रही है उसमें यही बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते वह परेशान रह रहा था, ऐसे में हो सकता है उसी के चलते खुद पर गोली चलाई होगी।
मिला सुसाइट नोट
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनी के घर से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने खुदकुशी का कारण लिखा है, लेकिन पुलिस ने उक्त सुसाइट नोट को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है। ऐसे में बताया जा रहा है कि अब मामले की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आरक्षक शनी ने खुद पर क्यों गोली चलाकर आत्मघाती कदम उठाया है।
सीने में लगी है गोली
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि पारिवारिक कारणों के कारण उसने खुद पर गोली चलायी है और पुलिस ने उसके घर को सील कर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि गोली उसके सीने के उपर लगी है और उसे यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत अभी नॉर्मल है जिसके कारण उसे बेहतर उपचार के लिए अपोलो भेजा गया है।
पुलिस लाईन में था पदस्थ
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसमें उक्त आरक्षक ने पारिवारिक कारणों से खुद को गोली मारी है और आगे की विवेचना जारी है। घर को सील कर दिया गया है और पूरी विवेचना के लिए आदेश दे दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह जवान पुलिस लाईन में बतौर आरक्षक के पद पर कार्यरत था। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
आरक्षक ने शासकीय रायफल से खुद को मारी गोली
गंभीर हालत में बिलासपुर किया गया रिफर
