रायगढ़। ऑल इंडिया लीनेस क्लब सीएम-1 संपदा की इकाई रायगढ़ ग्रेटर क्लब द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गर्मी से परेशान राहगीरों के लिये छाछ शरबत एवं फलों का वितरण स्टेशन रोड में किया गया जिसमे हमारी मुख्य अतिथि एरिया 11की एरिया आफिसर लीनेस अर्चना मिश्रा जी डिस्ट्रिक्ट वाइस प्रेसिडेंट लीनेस अनिता कपूर जी, डिस्ट्रिक्ट सह कोषाध्यक्ष लीनेस मीरा पासवान जी की सराहनीय भूमिका रही। इसमें ग्रेटर क्लब की अध्यक्ष लीनेस संगीता शर्मा ,सचिव लीनेस कृष्णा चौहान, कोषाध्यक्ष लीनेस लीलादेवी महंत, चेयरपर्सन लीनेस संगीता सरोगी, लीनेस मंजू शर्मा लीनेस मंजू मित्तल आदि लीनेस बहनो ने समाज हित में अपनी सराहनीय योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।