रायगढ़। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जयंती के शुभअवसर पर सर्वब्राह्मण समाज के तत्वावधान में हंडीचौक स्थित भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना के पश्चात शोभा यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज की भी सहभागिता रही जिसमें माहिला विंग ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। शोभा यात्रा में शामिल होकर धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया। हंडीचौक में रायगढ़ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सहयोग से शीतल पेय का स्टाल लगाया गया जहां पर छाछ का वितरण किया गया जिसका लाभ शोभायात्रियों के साथ साथ अन्य राहगीरों को भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर समाज की ओर से प्रमुख रूप से पंडित धरणी धर बाजपेयी , पंडित दयासागर मिश्रा, पंडित अखिलेश बाजपेयी ,पंडित दशरथ प्रसाद दीक्षित, पंडित विवेक बाजपेई , पंडित राजेन्द्र दीक्षित, पंडित अनिल बाजपेई , पंडित सुरेश शुक्ला (मम्मू भैया), पंडित कुशल दीक्षित, पंडित वेदांत बाजपेयी, चंद्र किशोर बाजपेई (सोमू) महिला विंग से श्रीमती पारुल बाजपेई, श्रीमती कावेरी शुक्ला , श्रीमती मंजू अवस्थी , श्रीमती बीना शुक्ला, श्रीमति विस्मिता मिश्रा एवं श्रीमती ज्योति अग्निहोत्री आदि कान्यकुब्ज विप्रगण ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दी।